Bees Attack On Funeral Procession: शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव, अफरा-तफरी में अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग, घटना का वीडियो आया सामने

दमोह: Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फुटेरा वार्ड में एक अनोखी घटना सामने आई जहां एक शव यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी को शव यात्रा छोड़कर भागना पड़ा। Bees Attack On Funeral Procession
Bees Attack On Funeral Procession: यह घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास हुई जब शव यात्रा गुजर रही थी। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ लोग पानी में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते दिखे। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग मधुमक्खियों के डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
Bees Attack On Funeral Procession: शव यात्रा के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ने की आशंका जताई जा रही है। हमले में कई लोगों को मधुमक्खियों ने काटा, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से मधुमक्खियों के छत्तों के लिए जाना जाता है। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को इस क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने डंक से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की।