Uncategorized

Vijay Thalapathy Iftar Party Viral Video: इफ्तार पार्टी में नमाज पढ़ते नजर आए थलापति विजय, व्हाइट कुर्ते संग टोपी पहने वीडियो हुआ वायरल

Vijay Thalapathy Iftar Party Viral Video/ Image CreditL ANI X Handle

नई दिल्ली: Vijay Thalapathy Iftar Party Viral Video: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी फिल्मों और दमदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन राजनीति में कदम रखने के बाद विजय के तेवर और तेज हो चुके हैं। थलापति विजय राजनीति में कदम रखने बाद से ही काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। वहीं अब थलापति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, थलापति विजय ने रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी रखी थी। इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए और उन्होंने सिर पर टोपी पहनी हुई है और वो नमाज में हिस्सा लेते भी दिखाई दिए। ये वीडियो चेन्नई का है।

यह भी पढ़ें: Crime: मकान मालकिन से बेइंतहा प्यार करता था किराएदार, रोड़ा बना पति तो कर दिया ये कांड, मामला जान रह जाएंगे हैरान 

थलापति विजय का वीडियो हो रहा वायरल

Vijay Thalapathy Iftar Party Viral Video: थलापति विजय का नमाज पढ़ते हुए वीडियो ANI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में थलापति विजय के साथ उनकी पार्टी तमिलगा वेटट्री कजागम (TVK) के फाउंडर भी नजर आ रहे हैं। TVK की तरफ से ही इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान थलपति विजय रोजेदारों के साथ बैठकर दुआ करते दिखाई दिए। उन्होंने व्हाइट कुर्ते के साथ सिर पर टोपी भी पहनी हुई है।

यह भी पढ़ें: 12th Board Exam Paper Leak 2025: 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी पेपर लीक, बोर्ड ने रद्द कर दी परीक्षा, जानिए कब होगा एग्जाम

वीडियो पर फैंस करे हैरान करने वाले कमेंट

Vijay Thalapathy Iftar Party Viral Video: एक तरफ थलापति विजय के फैंस जहां इस वीडियो को देखकर एक्टर की तारीफ करते हुए नजर आए, वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को ट्रोल करते भी दिखे। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये तुष्टिकरण में इतना पागल हो गया है कि इसने अपना धर्म कर्म सब नाश कर लिया है।’ दूसरे ने लिखा कि, ‘नई नई पार्टी बनाई है, भाई जान को खुश तो करना ही पड़ेगा।’ इसके अलावा एक यूजर ने एक्टर से कहा कि, ‘वोट के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है।’

Related Articles

Back to top button