एनआरसी और सीएए के विरोध में अंजुमन इस्लामियां कमेटी सहित सभी समाज प्रमुख हुए जुलूस में शामिल

कोंडागांव । नगर में आज एनआरसी और सीएए के विरोध में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के तत्वाधान में जुमा की नमाज़ के बाद विशाल जुलूस निकाला गया। स्थानीय जयस्तंभ चौक में मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज अनुसूचित जन जाती, अनुसूचित जाति, बौद्ध समाज, मसीह समाज, आदिवासी समाज और अन्य समाज के प्रमुखों में उपस्तिथि देते हुए एनआरसी और सीएए के खिलाफ समर्थन देते हुए सभी ने एक स्वर में अपना विरोध दर्ज कराया।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारों के साथ जुलूस का आगाज़ हुआ। तत्पश्चात समाज प्रमुखों की अगुवाई में विशाल जुलूस अनुविभागीय अधिकारी पहुँचा। जहाँ माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय विरोध प्रदर्शन करने वालो ने अपने हाथों में एनआरसी और सीएए के बहिष्कार की तख्ती तथा साथ ही में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई, संविधान ज़िंदाबाद,हिंदुस्तान ज़िंदाबाद जैसे नारो से नगर गूंज उठा।ज्ञापन में नागरिकता संशोधन बिल लागू होने से देश भर में होने वाली सारी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।साथ मे इस बिल को देश के लिए हानिकारक बता कर इसे वापस लेने की माँग की गई।
इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद इदरीश, बौद्ध समाज प्रमुख आर के मेश्राम(अधिवक्ता), लखमू राम टंडन, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जन जाति संतोष सवारकर, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बंगा राम सोढ़ी, जिला मसीह समाज के विक्टर डेनिएल, नेताम पास्टर,संरक्षक सर्व आदिवासी समाज सी आर कोर्राम, जिलाध्यक्ष सर्व अनुसूचित जनजाति कोंडागाँव धंस राज टंडन, जिला महा सचिव बसपा देव लाल सोनवंशी, उत्कल समाज से महेंद्र सागर, मुस्लिम समाज से बच्चे, बूढ़े नौजवानों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया साथ ही समाज के पदाधिकारी भी मौजूद थे।