International Masters League 2025: रायपुर में आज IML का महा-मुकाबला, वेस्टइंडीज मास्टर्स से भिड़ेंगे इंडिया मास्टर्स, सचिन तेंदुलकर, युवराज समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा, देखें शेड्यूल

रायपुर: International Masters League 2025: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आगामी सात दिन बेहद रोमांचक होने वाले हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के बचे हुए मुकाबले आज, 8 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच 22 फरवरी से शुरू हुए थे, जिनमें लीग के शुरुआती मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किए गए। अब शेष 7 मुकाबलों की मेजबानी रायपुर करेगा।
क्रिकेट दिग्गजों का महा-मुकाबला
International Masters League 2025: इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई महान क्रिकेटर चौकों-छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे, जिनमें सचिन तेंदुलकर (इंडिया मास्टर्स), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज मास्टर्स), युवराज सिंह, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, जोंटी रोड्स जैसे कई दिग्गज शामिल हैं ।
Read More : Aaj Ka Rashifal: बरसेगी शनिदेव की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात, जानिए आज का राशिफल
आज इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच मुकाबला
International Masters League 2025: आज रायपुर में पहला मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा, जहां क्रिकेट प्रेमियों को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों का आमना-सामना देखने को मिलेगा। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के सभी खिलाड़ी आज रायपुर पहुंच रहे हैं। IML टूर्नामेंट का शुरुआती 7 मुकाबले नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए। 6 मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जा चुके हैं। अब आज से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे।
छत्तीसगढ़ को मेज़बानी मिलने पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
International Masters League 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी मिलने पर खुशी जताई और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा: “रायपुर में @imlt20official टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित करने के लिए क्रिकेट के दिग्गजों @sachin_rt और श्री सुनील गावस्कर का आभार। छत्तीसगढ़ को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी करने का सम्मान मिला है, जिसमें कुछ महानतम क्रिकेटर एक साथ आए हैं। #IML को शानदार सफलता की शुभकामनाएँ!” छत्तीसगढ़ में यह आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जहां उन्हें क्रिकेट के दिग्गजों को एक मंच पर देखने का मौका मिलेगा।
Grateful to cricketing legends @sachin_rt & Shri Sunil Gavaskar for the kind invitation to the @imlt20official tournament in Raipur. Chhattisgarh is honored to host this prestigious event, bringing together some of the greatest cricketers. Wishing #IML a spectacular success!
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 5, 2025