Pinjara Trailer Out: रुला देगी कजरी की कहानी.. काजल यादव और राज कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘पिंजरा’ का ट्रेलर देख झलक पड़ेंगे आंसू

Pinjara Trailer Out: काजल यादव और राज कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘पिंजरा’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव फिल्म ‘पिंजरा’ में लीड रोल में हैं।
Read More: Indian Model Hot Sexy Video: इस हॉट मॉडल ने की बोल्डनेस की हदें पार, चलती कार में ही बदले कपड़े, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो
ट्रेलर की शुरुआत काजल के किरदार से होती है। वह जेल में है और उससे पूछा जाता है कि उसने अपने पति को क्यों मारा। वह कहती है कि उसने नहीं मारा। इसके बाद दिखाया जाता है कि कैसे उसे जेल में टॉर्चर किया जाता है। फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चलती है। ‘पिंजरा’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे काजल यादव के पिता उसकी शादी की बात कहते हैं, तो वह इनकार कर देती है। फिर इस बात की चर्चा होती है कि शादी बराबर वालों में करनी चाहिए। इसके बाद अचानक ही भावुक मोड़ आ जाता है, जब काजल रोते हुए कहती है कि इन आंसुओं का बहुत मोल है बाबूजी, यही हमारा आसरा है।
Read More: THE MONKEY Horror Movie: लौट आया शापित बंदर… ड्रम बजाते ही होने लगती है लोगों की मौत, रूह कंपा देगी इस फिल्म की कहानी
Pinjara Trailer Out: काजल यादव की नई फिल्म ‘पिंजरा’ का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ‘पिंजरा’ का ट्रेलर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वह खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि यह फिल्म नहीं है पूरा इमोशन है। फिल्म ‘पिंजरा’ में काजल यादव के अलावा माया यादव, राज कुमार, स्वीटी सिंह, शिवेंद्र यादव, संजय वर्मा, गोपाल चौहान, सूर्या द्विवेदी और राजेश तौमर नजए आएंगे।