छत्तीसगढ़

सोचा अनपढ़ मंत्री को डराकर मिल जाएंगे पैसे, इसलिए सीबीआई अफसर बनकर किया फोन, गिरफ्तार

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- रायपुर. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सीबीआई अफसर बनकर कॉल करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उसे पुलिस रायपुर लेकर आई। युवक का नाम अंकुश शर्मा है, यह हिमाचल प्रदेश के चौपाल का रहने वाला है। उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह गरीब परिवार से है। बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है और कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम सीख रहा है। पैसे कमाने के लालच में उसे यह कदम उठाया।

इंटरनेट की ली मदद
अंकुश ने सुन रखा था कि छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा पढ़े-लिखे नहीं है। उसने सोचा कि उन्हें बेवकूफ बनाकर वह कुछ पैसे कमा सकता है। उसने मंत्री के बारे में इंटरनेट से जानकारी और फोन नंबर जुटाया। खुद को सीबीआई का अफसर बताकर कवासी लखमा को कॉल किया और केस में मदद करने के बदले में रुपए मांगे। इसकी जानकारी मंत्री ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में दी थी।

पुलिस ने फोन से पकड़ा
आरोपी युवक को फोन की मदद से तलाशने का काम पुलिस कर रही थी। युवक की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला की मिली। यहां रायपुर पुलिस के कुछ जवानों को भेजा गया। टीम को शिमला पहुंचने पर करीब 70 किलोमीटर दूर चौपाल कस्बे में युवक के होने की जानकारी मिली, यहां पहुंचकर इसे गिरफ्तार किया गया। टीम यह भी जानकारी जुटाई कि स्थानीय थानों में इस युवक का किस तरह का रिकॉर्ड है। हालांकि किसी तरह का पुराना आपराधिक प्रकरण अंकुश को लेकर नहीं मिला।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

 

Related Articles

Back to top button