Face To Face Madhya Pradesh: खाली सिलेंडर.. हारी जिंदगी, अस्पताल में चूहों की कहानी..! लापरवाही का जिम्मेदार कौन, किसे दी जाए इस मौत की सजा?

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकारी स्वास्थ्य सेवा के रियलिटी चैक के लिए केवल दो घटनाएं काफी हैं। एक तरफ एक मासूम की एंबुलेंस में केवल इसलिए मौत हो जाती है कि उसमें मौजूद सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं थी । तो दूसरी ओर एक अस्पताल ऐसा जहां मरीज बुखार से नहीं बल्कि चूहों के आतंक से कांपते नजर आते हैं। ये कौन सा दौर है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं का ऐसा हाल है। वो भी तब जबकि करोड़ों रुपए का बजट यहां हर साल झोंका जाता है। क्या हम हर बार केवल सवाल उठाते रहेंगे या फिर इन सवालों के कभी ईमानदार जवाब भी हमें मिल पाएंगे?
Read More: MP News: प्रदेश में 8 साल से नहीं हुआ शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों का प्रमोशन, बन रही बड़े आंदोलन की रणनीति
राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था से एक मासूम की जान चली गई। 3 साल की मासूम बच्ची को एंबुलेंस 108 में गुना से भोपाल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही ऑक्सीजन खत्म हो गया। इससे राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंचने से पहले ही मौसूम की मौत हो गई। हर्षिता को बुखार के कारण दो दिन पहले गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत खराब होते देख डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। हर्षिता को सांस लेने में समस्या हो रही थी इसलिए उसे एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर भेजा गया। गुना से भोपाल जाने के दौरान राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गया। एंबुलेंस में रखें दूसरे सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं था। बिना ऑक्सीजन के मासूम बच्ची ने परिजनों की आंखों से सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
Read More: IFS Jitendra Rawat Suicide: विदेश सेवा के अफसर ने बिल्डिंग के चौथी मंजिल से लगाई छलांग, गिरते ही मौत, पुलिस जुटी सुसाइड की वजह जानने
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अव्यवस्था की एक और खबर मंडला से सामने आई है, जहां जिला अस्पताल के शिशु वार्ड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दर्जनों चूहे एक साथ वार्ड में घूमते दिखाई दे रहे हैं। मरीजों के परिजनों ने बताया कि चूहों के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। चूहे उनके खाने-पीने के सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की है, जिसके बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। वहीं, कैबिनेट मंत्री संपत्तिया उइके ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।