एक सपना – एक लक्ष्य जो 20 साल पहले हम सब मिलकर देखे थे वो आज पूरा हुआ।

एक सपना – एक लक्ष्य जो 20 साल पहले हम सब मिलकर देखे थे वो आज पूरा हुआ।
मेरे राजनीतिक गुरु बड़े भईया श्री दिनेश खुटे जी को जनपद पंचायत धरसींवा के अध्यक्ष – उपाध्यक्ष बनाने के लिए 20 साल पहले जो लक्ष्य निर्धारित किये थे वो आज पूरा हुआ है।
ज्ञात हो कि आदरणीय भइया जी 4 बार जनपद सदस्य के पद पर विजयी हुए है , जनपद सदस्य जैसे पद जिसको लोग नाम मात्र का समझते है उस पद पर एक ही क्षेत्र से दुबारा जीत पाना एंटी कैम्बेंसी के कारण बहुत मुश्किल होता है , उस पद पर 4 बार विजयी होना अपने आप मे भईया के उस क्षेत्र एवं उस क्षेत्र के जनता के प्रति जवाबदेहि एवं जिम्मेदारी को दर्शाता है।
सन 2005 से 2010 में प्रथम बार जनपद सदस्य निर्वाचित हुए सन 2010 से 2015 में द्वितीय बार जनपद सदस्य रहते हुए जनपद पंचायत धरसींवा से अध्यक्ष पद का चुनाव भा.ज.पा. के नेतृत्व में लड़ा तथा 16 जनपद सदस्य साथ होते हुए भी क्रॉस वोटिंग के चलते हार का सामना करना पड़ा वही अपने पक्ष से उपाध्यक्ष बनाकर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएं , सन 2015 से 2020 में जनपद सदस्य हेतु पुनः निर्वाचित हुए तथा जातिगत समीकरणों के कारण इस बार भी उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का चुनाव पार्टी के पक्ष में रहकर नहीं लड़ पाए उस समय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भाजपा से निर्वाचित हुए थे , सन 2020 से 2025 में क्षेत्र का आरक्षण महिला होने के चलते भाभी जी को जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव मैदान में उतारे तथा इस बार जनता ने उनको हार का स्वाद चखाया , चुनाव हारने के बाद भी लगातार उस क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाते हुए कांग्रेस नीत सरकार को सत्ता से बाहर करने में व्यापक भूमिका निभाए , सन 2025 मतलब अभी पुनः जनता जनार्दन ने उनको जनपद सदस्य बनाकर क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए जनपद पंचायत धरसींवा भेजा जिसमे माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी , माननीय विधायक श्री अनुज शर्मा जी , भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री श्याम नारंग जी , पर्यवेक्षक श्री अशोक सिन्हा जी , श्री राम पंजवानी जी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उनको इस बार जनपद पंचायत धरसींवा के उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अनुसूचित जाति समाज के नेता को इस बार भाजपा के नेतृत्व में जनपद पंचायत धरसींवा के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित किये जाने से क्षेत्र के अनुसूचित जाति सतनामी समाज मे हर्ष व्याप्त है।
लगातार 20 सालों से राजनीति में सक्रिय रहते हुए आज इस दिन का हर एक पल हर एक क्षण सपना देखे है जो आज पूरा हुआ है , मैं लगातार उनके साथ हर कदम पर साथ रहा उनके हर खुशी हर त्याग , तपस्या बलिदान को उनके छोटे भाई होने के नाते उनका छाया बनकर न केवल महसूस किया है बल्कि उनके साथ जीवन आम जनता के लिए समर्पित किये है।
आदरणीय बड़े भईया दिनेश खुटे जी को आज जनपद पंचायत धरसींवा के उपाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने पर बहुत बहुत बधाई आपके नेतृत्व में धरसींवा जनपद पंचायत नित नए आयाम स्थापित करेगा हमे पूर्ण विश्वास है।
हमारे भाई साहब को इस लक्ष्य – सपना को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिसने भी सहयोग किया है उनका तहेदिल से आभार धन्यवाद।
सूरज टंडन