छत्तीसगढ़

तिल्दा नेवरा पुलिस की सराहनीय पहल, भटक रही मानसिक तौर पर कमजोर युवती को उपचार के लिए भेजा अस्पताल

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- तिल्दा-नेवरा पुलिस की डायल 112 की सेवा ने मानवीयता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए मानसिक रूप से कमजोर युवती को खाना खिलाकर पुलिस के संरक्षण में इलाज के लिए बिलासपुर मानसिक अस्पताल भेजा.

जानकारी के अनुसार, करीबन 22 वर्ष की युवती जो सिर्फ अपना नाम बता पा रही थी, भटककर ग्राम तुलसी पहुंच गई थी. गांव के किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने उसे महिला कास्टेबल प्रज्ञा से बोलकर उसे खाना खिला कर महिला संवेदना कक्ष में पुलिस के सरक्षण में रखकर डाक्टर से चेकअप करवाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा.

तिल्दा थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया युवती अपना नाम मोनिका कुर्रे बता रही है. वह न अपने परिजनों के बारे में और न ही घर का पता बता पा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि असामाजिक तत्व अकेले युवती को देखकर फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इसे ध्यान में रखते हुए उसे लाया गया और उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया है. तिल्दा पुलिस के इस सराहनीय कदम की हर लोग प्रशंसा कर रहे हैं. इस कार्य में  हेड कांस्टेबल प्रज्ञा शर्मा, शोकिलाल बोई, अलोक शर्मा, गोपी कुम्भकार, छबि पटेल और प्रमोद निषाद शामिल थे.

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

 

 

 

Related Articles

Back to top button