छत्तीसगढ़

बनारस से विशाखापट्टनम एवं आजमगढ़ से विशाखापट्टनम के मध्य एक-एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

बनारस से विशाखापट्टनम एवं आजमगढ़ से विशाखापट्टनम के मध्य एक-एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन |
बिलासपुर मंडल के उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों से मिलेगी विशाखापत्तनम तक यात्रा करने की सुविधा |

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर :- 07 मार्च 2025/रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र उन्हे सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनारस और विशाखापट्टनम एवं आजमगढ़ और विशाखापट्टनम के मध्य एक-एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है | ये गाडियाँ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों पर ठहरकर विशाखापट्टनम जाएगी ।
गाड़ी संख्या 05042 बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 08 मार्च(शनिवार) 2025 को बनारस से 22.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 09 मार्च(रविवार) 2025 को उमरिया स्टेशन आगमन 11.45 बजे, प्रस्थान 11.47 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 13.05 बजे प्रस्थान 13.10 बजे, अनूपपुर स्टेशन आगमन 13.55 बजे प्रस्थान 14.00 बजे, पेंड्रारोड स्टेशन आगमन 14.50 बजे, प्रस्थान 14.52 बजे, बिलासपुर स्टेशन आगमन 17.50 बजे, प्रस्थान 18.05 बजे, चांपा स्टेशन आगमन 18.50 बजे, प्रस्थान 18.52 बजे, रायगढ़ स्टेशन आगमन 19.55 बजे, प्रस्थान 19.57 बजे होते हुये तीसरे दिन 10 मार्च(सोमवार) 2025 को 12.15 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी | इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 सामान्य तथा 12 शयनयान कोच की सुविधा उपलब्ध है ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05040 आजमगढ़-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 08 मार्च(शनिवार) 2025 को आजमगढ़ से 23.55 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 09 मार्च(रविवार) 2025 को उमरिया स्टेशन आगमन 15.45 बजे, प्रस्थान 15.47 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 17.05 बजे प्रस्थान 17.10 बजे, अनूपपुर स्टेशन आगमन 17.55 बजे, प्रस्थान 18.00 बजे, पेंड्रारोड स्टेशन आगमन 18.50 बजे, प्रस्थान 18.52 बजे, बिलासपुर स्टेशन आगमन 21.50 बजे, प्रस्थान 22.05 बजे, चांपा स्टेशन आगमन 22.50 बजे, प्रस्थान 22.52 बजे, रायगढ़ स्टेशन आगमन 23.55 बजे प्रस्थान 23.57 बजे होते हुये तीसरे दिन 10 मार्च(सोमवार) 2025 को 16.15 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी | इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 08 सामान्य तथा 08 शयनयान कोच की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button