भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, किसानों को दे रही 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण: कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अनुदान की मांगो पर की चर्चा
भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, किसानों को दे रही 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण: कौशिक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बजट सत्र 2025 के तहत अनुदान की मांगों में चर्चा करते हुए जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने किसानों की चिंता की है, किसानों को सभी क्षेत्र में सुविधा दी है चाहे वह सिंचाई के क्षेत्र में हो, उर्जा के क्षेत्र में हो, खाद्य के क्षेत्र में हो ऐस अनेक सुविधाएं है जिससे छत्तीसगढ़ में किसानों की धान खरिदी में वृद्धि हो रही है निश्चित रूप से वह बधाई के पत्र है। श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा ध्यान खरिदी साय सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि लगभग 149.25 मिट्रिक टन धान की जो ऐतिहासिक खरिदी जो की गई है वह एक रिकॉर्ड के रूप में है, इसके लिये व जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप बधाई के पात्र है जिस तरह से प्रदेश में किसानों के हित में कार्य हो रहा है उससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ की सरकार अन्नदाताओं की समृद्धि के लिये कार्य कर रही है जिस तरह से किसानों को बैंक के माध्यम से केवल सवा साल में लगभग 1 लाख करोड रू से ज्यादा किसानों के खातों में गया है साथ ही किसान पहले ऋण लेते थे जिसका ब्याज उनको चुकाना पड़ता था आज छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्याज को कम करते हुए 0 प्रतिशत पर बड़े संख्या पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराती है और हमारे किसान बिना ब्याज पर पैसा लेकर के खेती करते है। इससे किसानों को जो मुफ्त की राशि जो देनी पड़ती थी इससे उनको बड़ी मात्रा में रहत मिली है और किसानों में खुशियों की लहर है।
श्री कौशिक ने कहा कि वित मंत्री द्वारा जो शक्ति को गति देने वाल बजट 2025 पेश किया गया है उसमें किसानों के लिये छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में अटल सिंचाई योजना के तहत जो छोटे-छोटे सिंचाई योजना है, बृहद सिंचाई की योजना है, लघु सिंचाई की योजना है, मध्यम सिंचाई की योजना है ऐसे सभी योजनाओं को पूरा करने का प्रावधान हमारे इस बजट में रखा गया है साथ ही जो लंबित परियोजनाएं जो पैसे के अभाव में अपूर्ण हो गए और वर्षों से पेंडिग रहे उसे अटल सिंचाई योजना के तहत पूर्ण करने का काम किया गया है इस योजना के माध्यम से विधानसभा बिल्हा के पथरिया बैराज में मध्यम सिंचाई योजना के यहत योजना को पूर्ण करने के लिए आवश्यक लगभग 146 करोड़ 31 लाख रु राशि कि स्वीकृति दी गयी है यह पथरिया क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है और पथरिया क्षेत्र विकास की राह पर और आगे बढ़ेगा। श्री कौशिक ने कहा कि यह किसानों को खेती करने की गति को बढ़ाने के लिये अच्छी योजना है । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो योजना बनाई गयी जो निति बनाई गयी जिसके कारण आज हमारे किसान समृद्धि की राह पर है। किसानों को मजबुती देने का कार्य किसी ने किया है वह भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।