Dhar News: बड़ा हादसा! नदी में नहाने गए दो दोस्तों की मौत, खबर सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ दिया दम

धार। Dhar Latest News: एमपी के धार जिले के मनावर से 15 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर नहर में गुरुवार शाम नहाने गए दो नाबालिग दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। शाम 5 बजे से 7 बजे तक दोनों के शव नहर से बाहर निकाले गए। घटना ग्राम अंजदीकोट के पास हुई। दोनों ग्राम सिंघाना के रहने वाले थे। इनके घर से नहर की दूरी आधा किलोमीटर है। सिंघाना चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने कहा कि मोहम्मद हनीफ (12 साल) पिता इस्लामुद्दीन खान और आतिफ (15 साल) पिता अहमद खान की जान चली गई है।
बता दें कि दोनों बच्चे रस्सी पकड़कर कर नहा रहा थे। रस्सी छूटने से दोनों गहने पानी में चले गए। जिससे दोनों डूब गए। नहर किनार खड़े दो अन्य दोस्तों ने ये बात मृतक बच्चों के परिजन को घर जाकर बताई है। आतिफ 9वीं निजी स्कूल में पढ़ता था। वहीं मोहम्मद हनीप 7वीं क्लास में पढ़ता था। हादसे की खबर सुनते ही आतिफ के पिता अमजद (38) को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी भी मौत हो गई है। स्थानीय निवासियों ने दोनों बच्चों के शवों को पानी से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।