Uncategorized

NIA Action in Chhattisgarh: नक्सलियों का सहयोगी निकला अंतागढ़ का कांग्रेस नेता!.. जवान के हत्या मामले में NIA ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में..

NIA arrests 4 Naxal associates

NIA arrests 4 Naxal associates : रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सेना के हवलदार मोतीराम अचला की हत्या की साजिश में शामिल थे। इन चारों का संबंध प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) से बताया जा रहा है।

Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भवन लाल जैन उर्फ भुवन जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल उर्फ गोलू और अंदूराम सलाम के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपी अंतागढ़ से कांग्रेस नेता बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

NIA arrests 4 Naxal associates : फरवरी 2023 में कांकेर जिले के बड़ेतेवड़ा गांव में एक मेले के दौरान सेना के जवान मोतीराम अचला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उस समय वह पूर्वोत्तर भारत में तैनात थे और छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। इस मामले की जांच पहले छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी, लेकिन एक साल बाद एनआईए ने केस अपने हाथ में लिया।

जांच में मिले अहम सुराग

एनआईए की जांच में पता चला कि ये चारों आरोपी नक्सलियों के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम कर रहे थे। ये न केवल जबरन वसूली में शामिल थे, बल्कि लोगों के बीच डर फैलाने के लिए नक्सली गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहे थे। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए हैं।

Read Also: CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति पर हमला, जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा, भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता 

एनआईए की कार्रवाई जारी

NIA arrests 4 Naxal associates : एनआईए ने कहा है कि यह जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एजेंसी यह भी पता लगा रही है कि इन आरोपियों का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है और इनके अन्य सहयोगी कौन-कौन हैं।

Related Articles

Back to top button