Former MLA Rekhachand Jain Car Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कांग्रेस के पूर्व विधायक, चुनाव सम्पन्न कराकर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

जगदलपुर। Former MLA Rekhachand Jain Car Accident: जगलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जगदलपुर कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट और तोकापाल के पास गुरुवार की शाम को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पूर्व विधायक रेखचंद जैन बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया।
वहीं मृतक के परिजनों की खोजबीन की जा रही है, मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि, कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन चुनाव के लिए बास्तानार गए हुए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान रायकोट और तोकापाल के बीच मे सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई।
Former MLA Rekhachand Jain Car Accident: बता दें कि, इस घटना में जहां बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फॉर्च्यूनर कार में सवार पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन बच गए। घटना के बाद शव को अस्पताल भेजवा दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों की पतासाजी की जा रही है।