NTPC Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, NTPC में एग्जीक्यूटिव के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। NTPC Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च यानी आज से शुरू हो गई है जिसकी आखिरी तारीख 19 मार्च है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस सीए/सीएमए-इंटर) : 50 पद
एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस सीए/सीएमए-बी) : 20 पद
एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस सीए/सीएमए-ए) : 10 पद
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट, सीए, सीएमए इंटरमीडिएट क्वालिफाइड होना अनिवार्य है।
आयु सीमा/आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु पद के अनुसार 30 से 40 साल तक तय की गई है। वहीं इसके साथ ही आवेदन शुल्क के रुप में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 300 रुपए देने होंगे, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन के यह नि:शुल्क होगा।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।