Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान में फिर हुआ आतंकी हमला! बलूचिस्तान में किया गया IED विस्फोट, इतने लोगों की गई जान

इस्लामाबाद। Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक बाजार में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगा दी गयी थी जिसमें विस्फोट हुआ।
नाल थाने के प्रभारी बहावल खान पिंडरानी ने मीडिया से बातचीत में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक ससोली ने बताया कि दो घायलों की स्थिति गंभीर है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने एक बयान में इस विस्फोट की कड़ी निंदा की।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक सासोली ने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद जहरी ने एक टेलीविजन न्यूज चैनल को बताया कि विस्फोट नाल बाजार के करीब स्थित एक कॉलेज के पास खड़ी मोटरसाइकिल में हुआ। अन्य कई वाहन भी जल गए।
इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने बताया कि देश में इस साल अब तक 79 आतंकवादी हमले हो चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप 55 नागरिकों और 47 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है, जबकि 45 नागरिक और 81 सुरक्षाकर्मी घायल हो हुए हैं। इसमें कहा गया है कि इस साल अब तक आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 156 आतंकवादी मारे गए हैं, 20 घायल हुए हैं और 60 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं।