#SarkaronIBC24: फिर सुर्खियों में छत्तीसगढ़ का हाईप्रोफाइल सेक्स CD कांड, CBI की विशेष अदालत में हुई सुनवाई

रायपुर: #SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल CD कांड की CBI की विशेष अदालत में आज सुनवाई हुई..पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल और उनके मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा कोर्ट में पेश हुए.. कोर्ट में भूपेश बघेल की ओर से खुद को दोष मुक्त किए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की…
छत्तीसगढ़ का हाईप्रोफाइल सेक्स CD कांड एक बार फिर सुर्खियों में हैं.. मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई.. जिसमें भूपेश बघेल ने कोर्ट से खुद को इस मामले से दोषमुक्त किए जाने की अपील की.. सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम भूपेश, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका और विजय भाटिया समेत सभी आरोपी मौजूद रहे…
read more: दोषी नेताओं की अयोग्यता को कम करने या हटाने का ब्योरा दें: न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा
Chhattisgarh’s high profile sex CD case, छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड करीब 7 साल पुराना है…दरअसल अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक कथित सेक्स सीडी सामने आई थी.. इसे कथित रूप से पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बताया गया था.. रायपुर के सिविल लाइन थाने में इसका मुकदमा दर्ज हुआ था.. पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था… सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था..कांग्रेस इसे तत्कालीन सरकार की साजिश बताती है.. CBI का दावा है कि आरोपियों ने मुंबई के एक स्टूडियो में ये CD बनाई गई..
CBI ने 2018 में इस मामले में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी.. अब करीब 7 साल बाद इस केस की रायपुर में फिर से सुनवाई शुरू हुई है… कोर्ट में पेश हुए भूपेश बघेल ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया..
read more: कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन: मेलानिया ने आम अमेरिकियों को ‘खास’ अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया
रमन सिंह सरकार के दौरान अक्टूबर 2017 में जब ये मामला सामने आया था तो छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया था.. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की अंदरुनी पॉलिटिक्स का परिणाम बताया था…तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर बीजेपी नेता को बदनाम करने की साजिश.. 8 साल बाद भी सेक्स सीडी कांड पर कोर्ट के अंदर सुनवाई..और बाहर सियासी बहस छिड़ी हुई है।
तहसीन जैदी आईबीसी24 रायपुर