नगर निगम अध्यक्ष और अपील समिति का निर्वाचन 8 मार्च को, पं.देवकीनंदन दीक्षित सभागार में होगा निर्वाचन

नगर निगम अध्यक्ष और अपील समिति का निर्वाचन 8 मार्च को, पं.देवकीनंदन दीक्षित सभागार में होगा निर्वाचन
कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी ने जारी किया निर्वाचन कार्यक्रम
अध्यक्ष (स्पीकर) नगर निगम एवं अपील समिति के निर्वाचन की सूचना ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर- नगर पालिक निगम बिलासपुर के अध्यक्ष (स्पीकर) और अपील समिति के निर्वाचन की घोषणा कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी अवनीश शरण ने कर दी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार छ.ग. नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 18 के अंतर्गत अध्यक्ष (स्पीकर) तथा नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 403 (4) के अंतर्गत अपील समिति के 04 सदस्यो के निर्वाचन हेतु दिनांक 8 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल) बिलासपुर में नगर निगम बिलासपुर का प्रथम सम्मेलन कलेक्टर महोदय द्वारा आहूत किया गया है। इस सम्मेलन में निर्वाचित माननीय महापौर / निर्वाचित सम्माननीय पार्षदो द्वारा अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन सामान्य मतदान से तथा अपील समिति के 04 सदस्यों का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा किया जाएगा । जिसकी सूचना सभी पार्षदों को दे दी गई है।
8 मार्च को अध्यक्ष (स्पीकर) और अपील समिति के 4 सदस्यों के निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 03:00 बजे से 3:30 बजे तक पीठासीन अधिकारी द्वारा सम्मेलन में अध्यक्ष (स्पीकर) के निर्वाचन की कार्यवाही का विवरण। दोपहर 03:30 बजे से 4:30 बजे तक अध्यक्ष (स्पीकर) पद के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा । सायं 04:30 बजे से 5:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा। सायं 05:00 बजे से 5:30 बजे तक अभ्यर्थियो द्वारा नाम वापसी । सायं 5:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक मतदान और सायं 6:30 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा उपरांत धन्यवाद ज्ञापन एवं सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की जाएगी।