Uncategorized

Chhattisgarh: पद पाते ही नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने दिखाई गर्मी, भरे मंच से साय सरकार के इस मंत्री के लिए किया अभद्र शब्दों का प्रयोग, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Chhattisgarh

रामानुजगंजः Chhattisgarh पंचायत चुनाव खत्म होते ही स्थानीय नेता अब अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर निकल रहे हैं। सभाओं के संबोधित कर रहे हैं। सत्ता मिलने के बाद ये नेता शब्दों की मर्यादा भूल जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रामानुगंज से सामने आया है। यहां नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने अपना आपा खो दिया और कृषि मंत्री रामविचार नेताम के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपाइयों में रोष व्याप्त है।

Read More : Paidal Chalne ke Fayde: रोज सुबह करें 30 मिनट की जॉगिंग, रहेंगे हमेशा फिट, होने वाले बीमारी रहेंगे दूर 

Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श निर्वाचित होने के बाद रामचन्द्रपुर में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे. 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्र को दूसरी जगह पर ट्रांसफर करने पर वह भड़क गए। मोहम्मद बख्श ने स्थानीय विधायक और साय सरकार में मंत्री रामविचार नेताम के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. वीडियो वो कह रहा है कि अरे चोट्टा.. अरे बेवकूफ.. मैं तुमसे पूछना चाहता हूं, शासन तुम्हारा है.. प्रशासन तुम्हारा है.. मैं कैसे नकल करवा सकता हूं, पागल समझे हो

Read More : Birthday Firing Video in Jabalpur : निगरानी शुदा बदमाश ने जन्मदिन पर एयरपोर्ट रोड पर की गोलीबारी, हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Back to top button