छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 25-26 का बजट पेश मंत्री दयालदास बघेल सहित भाजपा नेताओं ने बजट को सराहा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 25-26 का बजट पेश मंत्री दयालदास बघेल सहित भाजपा नेताओं ने बजट को सराहा

नवागढ़ में 100 बिस्तर अस्पताल का बजट में स्वीकृति – दयालदास बघेल
देव यादव सबका संदेश न्यूज बेमेतरा
बेमेतरा/छत्तीसगढ़ विधानसभा मे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार का दूसरा और राज्य का 25 वा व वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया है जिसे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल सहित भाजपा नेताओं ने जमकर सराहा इसी तारतम्य में मंत्री दयालदास बघेल ने कहा यह बजट बहुत ही विशेष और भविष्यात्मक बजट है छत्तीसगढ़ प्रदेश को बेहतर दशा और दिशा प्रदान करने हेतु वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया गया है जो बहुत सराहनीय है प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने समेत अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है जिसमें नवागढ़ में 100 बिस्तर का हॉस्पिटल का बजट में प्रावधान किया गया है जो नवागढ़वासियों के लिए अच्छा सौगात है साथ ही साथ हर क्षेत्र मे ध्यान दिया गया है चाहे वह रोजगार का क्षेत्र हो, चाहे निर्माण का चाहे सड़क का जाल बिछाने हेतु हो नगर पंचायत, नगर निगम में रिंग रोड़ सड़क का निर्माण हेतु चाहे नगर व ग्रामो का विकास हेतु हो चाहे छात्रों का भविष्य हेतु एवं कृषको के लिये एवं माताओं व बहनों सहित सभी के लिये बजट में प्रावधान किया गया है

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 875 करोड़ का बजट एवं पेयजल स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्ती हेतु 744 करोड़ का बजट का घोषणा – अजय साहू

वही भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिलाध्यक्ष अजय साहू ने कहा की नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए ₹750 करोड़ एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु अमृत मिशन योजना अंतर्गत ₹744 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ₹875 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे लाखों गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिलेगा एवं स्वस्थ पेय जल घर घर पहुंचने में सहायक होगा

संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म – अंजू बघेल

भाजपा नेता व जिला पंचायत के सदस्य अंजू बघेल ने बजट का सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने पेश किया। ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। इस बजट में अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है साथ ही साथ पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा जो सराहनीय है अचल संपत्ति क्रय करने वालों को बहुत फायदा होगा साथ ही साथ पटवारियों को विशेष लाभ संसाधन भत्ता के माध्यम से प्राप्त होगा

महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5500 का प्रावधान एवं शासकीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर अब 53 प्रतिशत – जाहिद खान

वही भाजपा नेता नवागढ़ व पार्षद प्रतिनिधि जाहिद खान ने कहा की महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5500 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है व पेट्रोल का कीमत प्रतिलीटर एक रुपए सस्‍ता किया गया है व शासकीय कर्मचारियों के डीए को बढ़ाकर 53% किया गया है जो पहले के तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है इससे माताओं-बहनों एवं समस्त शासकीय कर्मचारियों व दो पहिया एवं चार पहिया एवं बड़े बड़े प्रदेश के कमर्शियल व्हीकल संचालको को प्रदेश भर में लाखों करोड़ों का लाभ होगा

प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को भारी छूट 05 एकड़ भूमि एवं दोपहिया वाहन के मालिकों को भी मिलेगा आवास योजना का लाभ – अंकुश तिवारी
वहीं भाजपा नेता अंकुश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को छूट दिया गया है जो आवश्यक एवं सराहनीय है प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दो पहिया वाहन एवं पांच एकड़ तक भूमि वाले हितग्राहियों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा जो सराहनीय है

गति बजट का सार- ग़ से गुड गवर्नेंस,ए से एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर,टी से टेक्नोलॉजी,आई से इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ – सोम ठाकुर

वहीं भाजपा पार्षद सोम ठाकुर ने कहा कि बीते बजट में साल 2024-25 में छत्तीसगढ़ का बजट “ज्ञान” पर केंद्रित था, लेकिन इस बार का बजट “गति” थीम पर केंद्रित है. इसका मतलब है: जी– गुड गवर्नेंस, ए – एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर, टी – टेक्नोलॉजी, आई – इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ है जो बहुत ही विकासशील व सराहनीय है

बेमेतरा जिला में बनेगा बहुउद्देशीय स्टेडियम – राकेश राजपूत

वही भाजपा मारो मंडल के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा की छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, सक्ती, गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर एवं बिलासपुर जिलों में बहुउद्देशीय स्टेडियम निर्माण हेतु ₹15 करोड़ का प्रावधान यह प्रदेश के खेल व खिलाड़ियों के लिये उचित कदम है इसमें बेमेतरा जिला को भी शामिल किया गया है जिससे बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा नवागढ़,साजा व बेमेतरा के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा

गांव गांव तक बिछेगा सड़को का जाल – हवेन्द्र वैष्णव

वही भाजपा बालसमुन्द मंडल के अध्यक्ष हवेन्द्र वैष्णव ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़को के निर्माण के लिये पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत 845 करोड़ एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 119 करोड़ का प्रावधान किया गया है वही विशेष पीछड़ी जनजाति वाले बसाहटों को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु पीएम जनमन योजना अंतर्गत 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो सराहनीय है इससे गांव गांव तक सड़को का जाल बिछेगा और गांव का सीधे कनेक्टविटी शहरों से बढ़ेगा

मुख्यमंत्री रिंग रोड़ योजना,अटल मॉनिटरिंग पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आधुनिक कॉल सेंटर का प्रावधान – गयाराम चंद्राकर

वही भाजपा खंडसरा मंडल अध्यक्ष गयाराम चंद्राकर ने कहा की नगर पंचायत व नगर पालिका स्तर के शहरों के विकास के लिये मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के शुरुआत इसके लिये बजट में 100 करोड़ का प्रावधान साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आधुनिक कॉल सेंटर के स्थापना के लिये बजट में 22 करोड़ का प्रावधान एवं सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी रखने के लिये अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का आरंभ किया गया है इसके लिये बजट में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो सराहनीय है

प्रदेश में होंगे नये नये विकास – तुकाराम साहू

वही भाजपा नवागढ़ मंडल अध्यक्ष तुकाराम साहू ने कहा की हक़त्याग एवं बटवारा में लगने वाले शुल्क अब केवल 500 रुपये लगेंगे वही मुख्यमंत्री नगरउत्थान योजना हेतु 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे नगरो का उत्थान होगा वही लोक निर्माण विभाग हेतु 9500 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है जिससे प्रदेश में विकास हेतु नये नये द्वारा खुलेंगे व नये नये विकास होंगे निर्माण होंगे जो सराहनीय है

खाद्य, शिक्षा एवं कृषक हितैषी बजट – राहुल खुराना

वही भाजपा नेता राहुल खुराना ने कहा की यह बजट खाद्य, शिक्षा एवं कृषक हितैषी बजट है खाद्य सुरक्षा हेतु 5326 करोड़ का प्रावधान एवं महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने हेतु 75 करोड़ का प्रावधान साथ ही साथ कृषक समग्र विकास योजना अंतर्गत 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है सभी क्षेत्रों में बजट में ध्यान दिया गया है

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button