छत्तीसगढ़

रायपुर में होने वाले युवा महोत्सव में जिले के 300 प्रतिभागी होंगे शामिल

नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज इस महीने की 12 तारीख को होगा। शासन प्रशासन स्तर पर पर युवा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी हैं। युवा महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों और विकासखंड स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 12 से 14 जनवरी तक राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने नारायणपुर जिले के लगभग 300 युवक-युवतियां और ग्रामीण 11 जनवरी को जिला मुख्यालय से रवाना होंगे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने रवाना होने वाले इन युवाओं और ग्रामीणों के लिए वाहन, भोजन और ठहरने आदि की व्यवस्था समयपूर्व करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि रायपुर जाने वाले सभी युवा अपने स्तर पर ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों की व्यवस्था कर लें। 
बता दें कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत एकांकी नाटक, शास्त्री गायन, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, गिटार वादन, हरमोनियम, आदि के अलावा मणिपुरी, ओडीसी, भरतनाट्यम कत्थक, कुचीपुडी नृत्य के साथ ही सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिया लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौरा, गेड़ी, दारेड के अलवा वाद-विवाद, क्विज, निबंध, खो-खो और कबड्डी, फूड फेस्टिवल जैसे विधाओं सहित विभिन्न खेल स्पर्धायें आयोजित की जायेंगी। प्रत्येक विधाओं में दो श्रेणी रखी गई है। इसमें 15 वर्ष से 40 वर्ष के लिए, दूसरी श्रेणी 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button