Himani Narwal Hatyakand Update: अब हिमानी की मां ने दी ‘सुसाइड’ की धमकी.. पुलिस के ‘दोस्ती-ब्लैकमेल-मर्डर’ की थ्योरी पर उठाये सवाल..

Himani Narwal Hatyakand’s full disclosure : रोहतक: पुलिस ने कांग्रेस की महिला नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या का मामला सुलझा लेने का दावा किया है। शुरुआती जांच के अनुसार, यह हत्याकांड दोस्ती, ब्लैकमेल और पैसे की मांग से जुड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के अनुसार, मृतका हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और बार-बार पैसों की मांग कर रही थी। पैसे नहीं देने पर वह कथित सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रही थी। इसी मानसिक दबाव से परेशान होकर आरोपी ने हिमानी की हत्या कर दी और उसकी लाश को सूटकेस में भरकर सांपला इलाके में फेंक दिया।
माँ सविता ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल
हालांकि, पुलिस के इन दावों पर हिमानी नरवाल की माँ सविता को भरोसा नहीं है। उन्होंने इस हत्या को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनका कहना है, “मेरी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी। प्रशासन को हमें यह बताना चाहिए कि मेरी बेटी को क्यों मारा गया। अगर आरोपी उसे मार सकता है, तो वह उसका दोस्त कैसे हो सकता है? हत्या का असली कारण हमें बताया जाना चाहिए। मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूँ और चाहती हूँ कि आरोपी को मौत की सजा मिले। अगर आरोपी को सख्त सजा नहीं दी गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और इसके लिए हरियाणा सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा।”
#WATCH रोहतक, हरियाणा: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड पर हिमानी नरवाल की मां सविता ने कहा, “मेरी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी…मैं चाहती हूं कि प्रशासन मुझे बताए कि मेरी बेटी को क्यों मारा गया…अगर वो (आरोपी) उसे मार सकता है, तो वह उसका दोस्त कैसे हो सकता… pic.twitter.com/dDHbOa7yca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
पुलिस का बड़ा खुलासा: मोबाइल चार्जर के तार से हत्या
हरियाणा पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रोहतक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडीजीपी के. के. राव ने बताया कि किसी बात को लेकर हिमानी और आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मृतका का सामान बरामद किया गया है।
Himani Narwal Hatyakand’s full disclosure : के. के. राव ने बताया कि आरोपी की मोबाइल की दुकान है। उसने हिमानी का गला घोंटने के लिए चुन्नी और मोबाइल चार्जर के तार का इस्तेमाल किया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी ने खुद सरेंडर नहीं किया था, बल्कि पुलिस के पास पहले से कुछ पुख्ता जानकारी थी, जिसके आधार पर उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हिमानी नरवाल रोहतक में अकेली रहती थी, जबकि उसका परिवार दिल्ली में रहता था। आरोपी सचिन और हिमानी की दोस्ती करीब एक साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। 27 फरवरी को सचिन हिमानी के घर आया और रात में वहीं रुका। 28 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद सचिन ने गला घोंटकर हिमानी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद, उसने शव को हिमानी के घर में रखे सूटकेस में बंद किया और उसे दूर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, घटना से जुड़े कई सबूत आरोपी के पास से बरामद हुए हैं, जो उसे दोषी साबित कर सकते हैं।
मामले की आगे की जांच जारी
Himani Narwal Hatyakand’s full disclosure : हालांकि, हिमानी के परिवार का मानना है कि इस हत्या के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इस हत्याकांड ने पूरे हरियाणा में सनसनी फैला दी है और जनता न्याय की मांग कर रही है। पुलिस पर भी निष्पक्ष जांच करने का दबाव बना हुआ है ताकि हिमानी नरवाल को न्याय मिल सके।
#WATCH | Rohtak, Haryana: On the murder case of Congress worker Himani Narwal, Krishan Kumar Rao, ADGP/Rohtak Range says, “Accused Sachin, who runs a mobile shop in Jhajjar, has been arrested. The accused and the deceased had met through social media and he used to visit her… pic.twitter.com/U4dF21cMqf
— ANI (@ANI) March 3, 2025