Uncategorized

HDFC Bank Share: HDFC बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी और सेंसेक्स भी लुढ़का नीचे – NSE: HDFCBANK, BSE: 500180

HDFC Bank Share

HDFC Bank Share: भारतीय शेयर बाजार संभलने का नाम नहीं ले रहा है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआत तो धुआंधार की और Sensex 400 अंक, तो Nifty 100 अंक चढ़कर कारोबार करता दिखाई दिया। लेकिन कुछ ही देर में इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया और एक बार फिर दोनों इंडेक्स लाल निशान पर आ गए. शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट के बीच देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank का शेयर धराशायी हो गया और 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता नजर आया।

HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी पॉजीटिव संकेत दिखाई दे रहा था और ग्रीन जोन में भी बाजार खुला, लेकिन फिर उसके बाद गिरावट हावी हो गया। जिसके बाद निफ्टी गिरकर 22004 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि आज की गिरावट के बावजूद, HDFC बैंक के शेयरों में पिछले एक साल में 16.4 प्रतिशत की तेजी आई है, जो इस दौरान निफ्टी 50 के रहे 3.1% रिटर्न से कहीं बेहतर है। बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13.24 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि शेयर का भाव अभी भी 9 दिसंबर 2024 को बने अपने 52-सप्ताह के हाई 1,880 रुपये से करीब 10% नीचे है। वहीं यह 29 फरवरी 2024 को बने अपने 52-सप्ताह के लो 1,397.30 रुपये से करीब 21% ऊपर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे एक अहम कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित नई टैरिफ नीति और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की हालिया बैठक की टिप्पणियां भी रहीं। फेड अधिकारियों ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दी नहीं दिखाई, जिससे निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button