CG PRAGATI Budget: सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा #CG_की_प्रGATI_का_बजट, शाम 5 बजे तक 6,196 किए जा चुके पोस्ट

रायपुर: CG PRAGATI Budget छत्तीसगढ़ सरकार का बजट आज सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए पिछले साल के बजट के अपेक्षा इस बार 5500 करोड़ रुपये का प्रवाधन किया गया है।
CG PRAGATI Budget आज छत्तीसगढ़ का बजट एक्स पर जमकर ट्रेंड कर रहा है और पहले स्थान पर रहा। 5 बजे तक इस पर 6,196 पोस्ट किए जा चुके थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में साय सरकार ने इस बार बजट का थीम रखा है “ज्ञान के लिए गति”। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को विधानसभा में पेश किया, और इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।
पिछले बजट में ज्ञान पर जोर दिया गया था, जिसमें मुख्य रूप से गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के कल्याण के लिए नीतियां बनाई गई थीं। इस बार का बजट उसी दिशा में और भी आगे बढ़ते हुए, “गति” यानी गुड गवर्नेंस, एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर केंद्रित है। इस बजट में खासतौर पर डिजिटल टेक्नोलॉजी पर जोर दिया गया है, जिसका युवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
साथ ही, #CG_की_प्रGATI_का_बजट और #CG_बजट जैसे हैशटैग्स ने आज एक्स पर खूब सुर्खियां बटोरी। इस बजट को देखकर युवाओं में डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी विकास को लेकर एक नई उम्मीद जागी है। जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ के इस बजट पर चर्चाएं बढ़ रही हैं, यह साफ है कि यह बजट राज्य के विकास में एक नई दिशा देगा, खासकर युवाओं के लिए।