Uncategorized

Suicide Case: पत्नी और मां की लड़ाई से परेशान हुआ शख्स! ट्रेन से कटकर समाप्त की जीवन लीला, MP के इस जिले का है पूरा मामला

MP Guna Suicide Case | Source : IBC24

गुना। MP Guna Suicide Case: गुना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन सकता है। युवक ने किस कारण यह कदम उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कर रही जांच कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

read more: Harsha Richhariya Exclusive on IBC24 : फेक वीडियो से परेशान हर्षा रिछारिया, साइबर क्राइम थाना पहुंचकर दर्ज कराई FIR, IBC24 पर बताया पूरा मसला 

बता दें कि युवक द्वारा बनाया गया वीडियो भी जांच के दायरे में लिया गया है। शहर में सनसनी, लोगों में आक्रोश इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। वीडियो में मृतक अनुसार पत्नी और मां लड़ती थी, इसलिए ट्रेन से कटकर किया सुसाइड, गुना में वीडियो में बोला युवक शादी करो लेकिन मां और पत्नी को दोनों को पहले ही मिलवा दो। ताकि इस तरह का कदम ना उठाना पड़े। गुना में एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।

उसमें वह साफ तौर पर कह रहा है कि पत्नी और मां के झगड़े के कारण वह सुसाइड कर रहा है उसने कहा की शादी करो लेकिन पहले ही माँ और होने वाली वाइफ को मिलवा दो। नहीं तो मेरी तरह सुसाइड करनी पड़ेगी। मैं अब जिंदगी से तंग आ गया हूं।घटना रविवार दोपहर की है युवक ने बलवंत नगर में ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची पहले युवक की डेड बॉडी को गुना जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि युवक की शादी 2 साल पहले हुई थी। मां और पत्नी के बीच चल रहे मतभेदों से परेशान था। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है पारिवारिक विवाद और झगड़े के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि गुना की कोतवाली थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button