CG Budget 2025: नगर निगमों को संवारने के लिए नगरों उत्थान योजना की होगी शुरुआत, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया ऐलान

रायपुर: Mukhyamantri Nagar Utthan Yojana: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। आज पेश किया गया बजट में छत्तीसगढ़ के विजन पर ख़ास फोकस किया गया है। साय सरकार का दूसरा बजट इस बजट में सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे थे और वहां पूजा-अर्चना कर भगवान रमा का आशीर्वाद लिया था।
नगरों उत्थान योजना की होगी शुरुआत
Mukhyamantri Nagar Utthan Yojana: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। वित्त मंत्री चौधरी ने बताया की इस बार उन्होंने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा है और उसे अब सदन में पढ़ रहे हैं। इस दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने बताया कि, प्रदेश के 14 नगर निगमों के उत्थान के लिए नगरों उत्थान योजना के नाम से नई योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं महानदी इंद्रावती, केवाई हसदेव जोड़ने के लिए सर्वे होगा। NCR के आधार पर प्रदेश में भी स्टेट कैपिटल रीजन यानी SCR का निर्माण किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री चौधरी ने आगे बताया कि, डीपीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि, रायपुर दुर्ग के लिए मेट्रो सेवा पर काम शुरू होगा।