डीईओ को मिली जानकारी तब खुला गेट, लापरवाही पर भृत्य को कर दिया निलंबित, प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस किया जारी

सूरजपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- झमाझम बारिश के बीच बोर्ड की अद्र्धवार्षिक परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को गुरुवार को विद्यालय का गेट भी नही खुलने के कारण बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में जब लोगों ने छात्राओं को स्कूल के सामने भींगते देखा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तब विद्यालय का गेट खुला और छात्राएं बारिश से बच सकीं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहा भृत्य को निलंबित कर दिया है, वहीं प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यूं तो ठंड के कारण समूचे जिले में स्कूलों की छुट्टी 4 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, परन्तु इस वर्ष दसवीं बारहवीं कक्षाओं की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं वार्षिक परीक्षाओं की तर्ज पर बोर्ड ले रहा है, जिसके कारण परीक्षाओं की छुट्टी नहीं है। पिछले दो दिनों से यहां झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच रोज की भांति आज भी परीक्षाएं थीं।
यहां अग्रसेन चौक स्थित कन्या विद्यालय में आयोजित इस परीक्षा में भाग लेने बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंची थीं। लेकिन करीब पौने दस बजे तक विद्यालय का गेट नही खुलने से छात्राएं गेट के सामने बारिश में भींगने को विवश थीं।
कुछ लोगों ने छात्राओं को परेशानी में देखा तो प्राचार्य को फोन किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिलने पर इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी। इसके बाद विद्यालय का गेट खुला और छात्राएं बारिश से बच सकीं।
कई बार हो चुका है ऐसा
छात्राओं ने बताया कि यह कोई पहली बार नही हुआ है। इससे पूर्व भी कई बार समय पर विद्यालय का गेट नही खुलने से वे परेशान हो चुकीं है। इसे लेकर लोगों में भारी रोष रहा।
प्यून सस्पेंड, प्राचार्या को नोटिस
दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भृत्य दीपक प्रताप सिंह को समय पर विद्यालय का गेट नहीं खोले जाने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या अनु काण्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117