Kuno National Park Cheetah Video : कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में 12 चीते, रास आ रही आजादी, पर्यटकों का दिल जीत रहे शावक, देखें वीडियो

श्योपुर : Kuno National Park Cheetah Video : जिले के कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इनका नजारा लगातार देखने को मिल रहा है। इससे पार्क में पर्यटन बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है। कूनो नेशनल पार्क के तीनों गेटों से पर्यटक चीतों को देखने के लिए आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चीतों का दीदार अहेरा गेट और टिकटोली गेट पर फ्लाइंग केट सफारी के माध्यम से किया जा रहा है।
Kuno National Park Cheetah Video : खुले जंगल में छोड़े गए 12 चीतों में मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं। ज्वाला अपने शावकों के साथ लगातार शिकार कर रही है, जिससे पर्यटकों को एक अद्भुत वन्यजीव अनुभव मिल रहा है। हाल ही में छोड़े गए 12 चीतों में से एक चीता कराहल क्षेत्र के रिहायशी इलाके में पहुंच गया था, जिससे खेतों में काम कर रहे किसान डरकर भाग खड़े हुए।
Kuno National Park Cheetah Video : गांववालों ने तुरंत कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पार्क की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर चीतों की निगरानी बढ़ा दी। कूनो के अधिकारी चीतों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। चीतों के गले में लगी कॉलर आईडी से उनकी लोकेशन ट्रैक की जाती है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यह भी देखा जा सके कि उन्हें समय-समय पर शिकार मिल रहा है या नहीं। चीतों के भोजन की व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।