Uncategorized

India vs New Zealand, Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, दुबई में 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें हेड-टू-हेड में कौन आगे

India vs New Zealand Champions Trophy 2025 | Image Source | BCCI X

India vs New Zealand, Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है जहां ग्रुप राउंड के समापन के बाद सेमीफाइनल की जंग और भी दिलचस्प हो गई है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों के बाद चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला हो चुका है, लेकिन यह तय होना बाकी है कि किसका मुकाबला किससे होगा। इस सवाल का जवाब मिलेगा रविवार, 2 मार्च को जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।

Read More : Aishwarya Empire Building Raipur: रायपुर के ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में बड़ा हादसा.. 12 साल की बच्ची की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप..

India vs New Zealand, Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। अब इस ग्रुप की फाइनल पोजिशन तय करने के लिए यह मैच अहम होगा। सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की निगाहें भी इस मुकाबले पर टिकी होंगी, क्योंकि इसके परिणाम से सेमीफाइनल की टीमें तय होंगी। 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में किन दो टीमों की भिड़ंत होगी और किस टीम को दुबई में भारत का सामना करना होगा, यह इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा।

Read More : Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस की महिला नेत्री की हत्या!. सूटकेस के भीतर से बरामद हुई लाश, राहुल गांधी की यात्रा में हुई थी शामिल..

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड का इतिहास

India vs New Zealand, Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आमना-सामना ज्यादा नहीं हुआ है, लेकिन जो भी हुआ, वह ऐतिहासिक रहा। इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक बार एक-दूसरे का सामना किया है, और वह भी सीधे फाइनल में। साल 2000 में, जब इस टूर्नामेंट को ‘आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी’ के नाम से जाना जाता था, न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह वह हार थी, जिसका बदला भारतीय टीम आज तक नहीं ले पाई।

Related Articles

Back to top button