छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धनोरा के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक कुपाराम और गंगूराम करेंगे देहदान

भिलाई। सार्वजानिक समारोह के दौरान दो बुजुर्गों ने अपने परिजनों की सहमति से देहदान की वसीयतें जारी करने की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है ! मातृछाया,फेस-2,धनोरा निवासी सेवा निवृत प्रधानपाठक कृपाराम साहू और यहीं के निवासी कृषक गंगूराम साहू दोनों ने एकसाथ एक मंच से प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की ! इस सार्वजानिक आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में उनके परिजन व इष्टमित्र उपस्थित थे ! जिन्होंने देहदान और अंगदान के विषय में पवन केसवानी से परिचर्चा के माध्यम से अनेक भ्रांतियां दूर की ! देह्दानी दोनों बुजुर्गों ने मरणोपरांत मानवता की भलाई के लिए अपना शरीर दान करने की प्रतिबद्धता प्रगट की ! उनकी इस नेक पहल पर कार्यक्रम संचालक रमेश भारती और उपस्थितजनों ने उनका सार्वजानिक सम्मान किया ! इस दौरान उपस्थित अन्य प्रबुद्धजनों में प्रनाम के देवेन्द्र लहरी के अलावा रमेश कुमार साहू,हरखराम साहू,श्रीमती सोनिया साहू,श्रीमती राजेश्वरी साहू,श्रीमती मोंगरा साहू एवं श्रीमती चेतना साहू,श्री विपिन साहू आदि की विशेष सहभागिता देहदान के पुनीत कार्य में प्राप्त हुई !

Related Articles

Back to top button