छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर अवनीश शरण

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर अवनीश शरण

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 28 फरवरी 2025/प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की स्मृति में जिला स्तरीय विज्ञान दिवस का आयोजन आज माउंट लिटेरा जी स्कूल उस्लापुर में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री अवनीश शरण शामिल हुए। इस अवसर पर शाससकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय कोनी के प्रो. अवनीश उपाध्याय, शासकीय ई. राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय के प्रो. अविनाश पाण्डेय एवं प्रख्यात अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ. विनोद तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन हेतु आयोजनकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी गई। उन्होंने दैनिक जीवन में विज्ञान की महत्ता को रेखांकित करते हुए आने वाले समय में समाज के हर क्षेत्र में विज्ञान की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. अवनीश उपाध्याय द्वारा प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की जीवनी एवं उनके द्वारा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में किए गए खोज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित व्याख्याताओं को दी गई। प्रो. अविनाश पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता में जानकारी प्रदान करते हुए प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन का भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास में योगदान का जानकारी देते हुए रमन प्रभाव की खोज एवं 1930 में उन्हें प्रदाय नोबल पुरस्कार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन का उद्देश्य समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना ताकि भावी पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोणों का विकास हो सके एवं विद्यार्थी तथा शिक्षकगण विशेषकर शोध एवं नवाचार में अपना योगदान प्रदान कर सके। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक संचेतना के विकास हेतु शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों का संचालन विद्यालय, संकुल एवं विकासखंड स्तर पर किया गया। इस कार्य में सहभगिता एवं विज्ञान विषय के प्रभावी अध्यापन तथा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप जिले के 40 व्याख्याताओं को इस अवसर पर श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, माउंट लिटेरा जी स्कूल की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती संजना तिवारी भी मौजूद थे। विज्ञान पुरस्कार हेतु चयनित 40 व्याख्याताओं सहित जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं समस्त सहायक कार्यक्रम समन्वयक के साथ ही सभी विकासखण्डों के विकासखंड समन्वयक एवं शहरी स्त्रोत केंद्र अंतर्गत आने वाले समस्त संकुल केन्द्र के संकुल समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में माउंट लिटेरा जी स्कूल के समस्त स्टॉफ ने अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन श्री वासुदेव पाण्डेय, शहरी स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं आभार प्रदर्शन डॉ. मुकेश पाण्डेय ए.पी.सी. समग्र शिक्षा बिलासपुर ने किया।

Related Articles

Back to top button