Uncategorized

Chhaava Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर छावा की दहाड़ के आगे फीकी पड़ी ये फिल्में, वर्ल्डवाइड कमाई में किया शानदार कलेक्शन

Chhaava Worldwide Collection | Image Source : vickykaushal09 Instagram

नई दिल्ली। Chhaava Worldwide Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ अपने शुरुआती सप्ताहात में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 164.75 करोड़ रुपये की कमाई करके इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं अब इस फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ पार हो गई है, जिसके चलते छावा की दहाड़ कायम दिख रही है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।

Read More: Indian Model Hot Sexy Video : ब्लू कलर की चमचमाती ब्रा में मॉडल ने कराया हुस्न का दीदार, सेक्सी अदाएं देख मदहोश हुए फैंस

छावा के 13वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो द बॉक्स ऑफिस इंस्टा पेज के मुताबिक दूसरे बुधवार को इस फिल्म ने पूरी दुनिया में करीब 27-30 करोड़ के आसपास कोराबार किया है। इसके साथ ही 130 करोड़ के बजट में बनी छावा का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 540-545 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। ‘छावा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही जबरदस्त शुरुआत की थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। वहीं छावा के आगे फिल्म वॉर (475 करोड़), टाइगर 3 (466 करोड़) ये फिल्मी भी पीछे रह गई है।

Read More: CG Congress Emergency Meeting: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी बड़े कांग्रेस नेता मौजूद

Chhaava Worldwide Collection: फिल्म की कहानी और विक्की कौशल का दमदार अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म को मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। दर्शक फिल्म में विक्की कौशल के शानदार अभिनय और छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की कहानी को खूब सराह रहे हैं। यह फिल्म इतिहास और मनोरंजन का एक शानदार मिश्रण है।

 

Related Articles

Back to top button