CG Bhilai News: आवारा कुत्तों का आतंक, 5 बछड़े को खाया जिंदा, बीमार गायों पर भी किया हमला, मचा हड़कंप

भिलाई: CG Bhilai News इन दिनों कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, और यह समस्या शहरों के कई हिस्सों में बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से, सड़कों पर आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए चिंता का कारण बन गई है। यह कुत्ते लोगों के साथ साथ अब पशुओं पर भी हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले के भिलाई से सामने आया है। जहां अवारा कुत्तों ने पांच जिंदा बछड़ों पर हमला किया है।
CG Bhilai News अब इस घटना की चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें आवारा कुत्तों ने गौठान में घुसकर पांच जिंदा बछड़ों को खा लिया। यह घटना तब हुई जब गौठान के चारों तरफ बाउंड्री टूटी हुई है। जिसमें आवारा कुत्ते आसानी से घुस जाते हैं।
इसके अलावा, बीमार गायों पर भी कुत्तों का हमला हो रहा है, जो इस समस्या को और भी गंभीर बना रहा है। गौठान के पास आवारा कुत्तों का बढ़ता हमला न केवल गायों और बछड़ों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह स्थानीय किसानों और पशुपालकों के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है।
प्रशासन की अनदेखी
स्थानीय प्रशासन की ओर से इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। गौठान की बाउंड्री की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है, और इसकी मरम्मत या सुधार के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। प्रशासन की इस अनदेखी के कारण पशुओं के जीवन के लिए खतरे बढ़ते जा रहे हैं।