जवानों में आपस में मतभेद न हो, इसलिए जिले के अफसर पूछ रहे उनकी समस्या

कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- शहर के 17 बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल(सीएएफ) के सभी पांच कंपनी की तैनाती नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में किया गया है। दिसंबर में छुट्टी न मिलने पर मजाक उड़ाने वाले 5 साथियों की आईटीबीपी के एक जवान ने नारायणपुर जिले में कंपनी मुख्यालय में हत्या कर दी थी। इसे देखते हुए इस क्षेत्र के सभी कंपनी में जवानों के बीच मतभेद व उनकी समस्या को जानने के लिए बटालियन मुख्यालय से अफसरों को निरीक्षण करने भेजा जा रहा है। बुधवार को बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट राजेन्द्र सिंह ने दंतेवाड़ा के चोलनार कैंप पहुंच कर जवानों से चर्चा की। कई जवानों ने अपनी समस्या भी बताई है। इसके बाद जवानों को स्वस्थ रहने पीटी भी कराई गई। उनकी हर समस्या को निराकरण करने का निर्देश भी दिया।
कवर्धा. कैंप में पहुंचकर कमांडेंट ने जवानों से चर्चा कर समस्याएं पूछी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117