Uncategorized

Mahashivratri in Kashmir: कश्मीर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी शुभकामनाएं, ‘शिव’ के जयकारों से गूंजी घाटी

Mahashivratri in Kashmir | Source : PTI

श्रीनगर। Mahashivratri in Kashmir: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम हैं। जगह जगह धार्मिक आयोजन किए गए हैं। शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तो वहीं कश्मीर में भी महाशिवरात्रि का रंग देखने को मिला है। कश्मीर में हिंदू समुदाय ने बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में स्थानीय हिंदू सुबह-सुबह भगवान शिव की पूजा करने के लिए जबरवान पहाड़ियों पर स्थित शंकराचार्य मंदिर पहुंचे।

read more: Railway Bharti 2025: रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती.. 10th-ITI अभ्यार्थी कर सकते हैं आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट 

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्जनों पर्यटक भी मंदिर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हिंदू समुदाय को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। सीएम अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर कहा, सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पावन अवसर सभी के लिए शांति, समृद्धि और ईश्वरीय कृपा लेकर आए तथा हमें शक्ति, ज्ञान और सद्भाव प्रदान करें।

 

हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कश्मीरी पंडित समुदाय को ‘हेराथ’ की शुभकामनाएं दीं। कश्मीरी पंडितों द्वारा मनाये जाने वाले हेराथ को हर या शिव की रात्रि के नाम से भी जाना जाता है। मीरवाइज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, हेराथ के अवसर पर हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रेम और सह-अस्तित्व के बंधन की बहाली के लिए प्रार्थना करें जो हमारी साझा विरासत का एक अंतर्निहित घटक है।

 

Related Articles

Back to top button