छत्तीसगढ़

दो शिफ्टों में खुलेंगे अस्पताल, पहली पाली 9 से तो दूसरी शाम 5 बजे से

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय अस्पतालों को 1 जनवरी से नवीन समय सारिणी के अनुसार संचालित किया जाएगा। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में नई समय-सारिणी अनुसार बाह्य एवं अंतः रोगी विभाग की सेवाएं मरीजों को प्रदाय की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एनआर नवर| ने बताया कि बाह्य रोगी विभाग की सेवाएं मार्च से अक्टूबर तक जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 2 सत्रों में प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम को 5 से 7 बजे तक का समय निर्धारित रहेगा।

सुबह के सत्र में 12.30 एवं शाम के सत्र में 6.30 के पूर्व पंजीयन पर्ची बनाना बंद नहीं किया जाएगा। नवंबर से फरवरी तक शाम के ओपीडी का समय 4 से शाम 6 बजे तक रहेगा एवं 5.30 तक रोगियों का पंजीकरण किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बाह्य रोगी विभाग के लिये प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्रों में जहां एएनएम के साथ-साथ पूर्णकालिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदस्थ हैं वहां प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।

उपस्वास्थ्य केंद्रों में जहां 2 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला/पुरूष) पदस्थ हैं वहां भी प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक ओपीडी की सेवाएं समस्त कार्य दिवसों में प्रदाय की जानी है। इस हेतु यदि एक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भ्रमण पर हो तो दूसरे को ओपीडी सेवा देने उपस्थित रहना होगा।

रविवार व अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे अस्पताल

रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश के दिनों में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आपातकालीन ओपीडी 24 घंटे खुली रहेगी। सप्ताह में यदि 2 दिवस का निरन्तर शासकीय अवकाश होने पर द्वितीय अवकाश के दिन नियमित ओपीडी प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सामान्य दिनों में विषेषज्ञ/चिकित्सक दिन में 2 बार अंतः रोगी वार्ड का निरीक्षण करेंगे। वार्ड एवं बेड के प्रभारी सभी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक अपने-अपने वार्ड का राउण्ड इस प्रकार करेंगे कि ओपीडी की सेवायें प्रभावित ना हों। छुट्टी के दिनों में वार्डों में राउण्ड लेने के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी संस्था प्रमुख द्वारा निर्धारित की जावेगी।

तीन शिफ्टों में लगेगी चिकित्सकों की ड्यूटी

24 घंटे आपातकालीन सेवाओं हेतु जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों के आपातकालीन ड्यूटी 3 शिफ्ट में होगी। प्रथम शिफ्ट प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक तथा तृतीय शिफ्ट रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक निर्धारित की गई है। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल , समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में परीक्षण जांच हेतु पैथालाॅजी, बायोकेमेस्ट्री एवं रेडियोलाज़ी एक्सरे विभाग प्रातः 8.30 से दोपहर 1 बजे तक एवं सायं 4.30 से सायं 6.30 तक खुला रहेगा। शीत ऋतु में नवंबर से फरवरी माह में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक समय निर्धारित है। जिला चिकित्सालय में पैथालॉजी जांच की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएगी। जांच हेतु सैंपल पैथालॉजी में न लेकर पृथक कक्ष में लिया जाएगा। प्रातः 11 बजे से ली गई सैम्पल रिपोर्ट उसी दिन दोपहर 1 बजे तक एवं 11 बजे दोपहर 1 बजे तक ली गई सैम्पल रिपोर्ट उसी दिन सायं काल ओपीडी समय में मिल जाएगी । सायं काल 5 से 7 बजे के मध्य लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अगले दिन प्रातः 9 से 11 बजे के बीच दे दी जाएगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button