Uncategorized

Ranjana Nachiyar resign: भाजपा को लगा तगड़ा झटका, कला एवं संस्कृति राज्य सचिव ने दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Ranjana Nachiyar resign

नई दिल्ली: Ranjana Nachiyar resign From BJP तमिलनाडु से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की कला एवं संस्कृति राज्य सचिव रंजना नचियार ने पार्टी से इस्तीफा दे दी है। उन्होंने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, “मैं आठ वर्षों से अधिक समय तक भाजपा में विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे रही हूं। मैं अपनी मूल सदस्यता सहित सभी जिम्मेदारियों से स्वयं को मुक्त करती हूं।”

Read More: Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई सामने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम

Ranjana Nachiyar resign From BJP रंजना नचियार ने अपने इस्तीफे के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि वह इस विचार से असहमत हैं कि राष्ट्रवाद और ईश्वरवाद पूरे देश में फैल रहे हैं और देश के लोगों को लाभ पहुंचाए बिना एक संकीर्ण दायरे में सिमट रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह सवाल उठाया कि “क्या सौतेली माँ की यह मानसिकता कि तमिलनाडु मातृभूमि से अलग है, अब भी मुझे यहां रहने के लिए प्रेरित करती है?”

Read More: Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया मासूम बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

उन्होंने कहा, “मेरे लिए, मातृभूमि की रक्षा के लिए तमिलनाडु का समृद्ध होना जरूरी है। तीन-भाषा नीति को लागू करना, द्रविड़ों के प्रति घृणा और तमिलनाडु की निरंतर उपेक्षा, ये सभी चीजें हैं जिन्हें मैं एक तमिल महिला के रूप में स्वीकार नहीं कर सकती और आपके साथ काम नहीं कर सकती।”

Read More: CG Vidhan Sabha Budget Session: भाजपा विधायक ने सीएम से भष्ट्र अधिकारियों को लेकर पूछा ऐसा सवाल, साय बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अफसर 

नई पीढ़ी से भाजपा छोड़ने के बारे में खास बातचीत करते हुए रंजना नचियार ने कहा, “भाजपा छोड़ने के कई कारण हैं। मैं कुछ बातें कह सकती हूं, और कुछ बातें नहीं कह सकतीं। मैंने केवल रिपोर्ट में महत्वपूर्ण कारणों का ही उल्लेख किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा से अब तक कोई भी व्यक्ति उनसे संपर्क नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button