Uncategorized

Global Investor Summit 2025 : भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निवेशकों से करेंगे चर्चा, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Global Investor Summit 2025 | Image Source | Amit Shah X

भोपाल : Global Investor Summit 2025 : भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज भव्य समापन होगा। इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और देश-विदेश से आए निवेशक भी मौजूद रहेंगे।

Read More : ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर महज 5 दिनों में ख़त्म.. ICC CT 2025 से बाहर, भारत-न्यूजीलैंड पहुंचे सेफा में

इस अवसर पर वे प्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश अवसरों को लेकर विभिन्न उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह शाम 4:20 से 4:30 बजे  गृह मंत्री मध्यप्रदेश पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का अवलोकन करेंगे, जहां राज्य में हुए प्रमुख निवेश और विकास परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शाम 4:30 बजे गृह मंत्री समापन सत्र के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। शाम 4:30 से 4:32 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गृह मंत्री अमित शाह का औपचारिक स्वागत करेंगे। शाम 4:32 से 4:37 बजे राज्य के मुख्य सचिव “फॉरवर्ड मध्यप्रदेश” पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें निवेश, औद्योगिक विकास और राज्य की आगामी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Read More : Spa Center Video Viral: स्पा सेंटर में युवती पर ऐसे काम करने का दबाव डाल रहा था युवक, मना करने पर किया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

Global Investor Summit 2025 : शाम 4:40 से 5:00 बजे देश-विदेश से आए प्रमुख निवेशक और उद्योगपति इस सत्र में अपने विचार साझा करेंगे और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। शाम 5:00 से 5:10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव GIS 2024 के समापन सत्र को संबोधित करेंगे और इस आयोजन के प्रभावों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। शाम 5:10 से 5:45 बजे गृह मंत्री मध्यप्रदेश में निवेश, विकास और सुरक्षा को लेकर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। उनके संबोधन में राज्य के औद्योगिक वातावरण, व्यापार नीति और निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं पर विशेष जोर होगा। शाम 5:45 से 5:50 बजे GIS 2024 के आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों और निवेशकों को धन्यवाद दिया जाएगा। शाम 6:00 से 6:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह मीडिया से बातचीत करेंगे और समिट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे। इस समिट के दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने कई निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा। विभिन्न सरकारी विभागों और निवेशकों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा और समझौते हुए, जो प्रदेश में व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देंगे।

Related Articles

Back to top button