Uncategorized

भिलाई में सुअरों के झुंड ने किया महिला पर हमला

जेपी मोहल्ले में तनाव,
भिलाई। नगर में दिन प्रतिदिन सुअरों का आतंक बढता ही जा रहा है। शुक्रवार को रात्रि पौने दस बजे जेपी चौक केम्प 1 में सुअरों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला पर सुअरों द्वारा हमला को देख वहां खडे कुत्तों ने महिला को बचाने सुअरों पर भौंकते हुए पड़ गये। जिससे महिला तो बच गई लेकिन इन सुअरो ने दो कुत्तों को मार दिया। इसके कारण यहां मोहल्ले में काफी तनाव की स्थिति आ गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यहां के ट्रेचिंग ग्राउंड में एक बुजुर्ग महिलो को नोच खाये थे जिससे महिला की मौत हो गई। इसके अलावा और दो बार लोगों पर यहां सुअर हमला कर चुके हैं। इस मामले को लेकर यहां के पार्षद डॉ. दिवाकर भारती ने बडे ही प्रमुखता से उठाया था, उसके बाद निगम ने सुअरों को पकडने का ठेका एक एजेंसी को दिया कि वे यहां से इन सुअरों को पकड़कर दूर क्षेत्रो में छोडना था लेकिन इस मामले में सुअर पकडने वाली एजेंसी केवल खानापूर्ति कर रही है। और सुअरों की संख्या कम नही हुई बल्कि बढते ही जा रही है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि निगम क्षेत्र में दिन प्रतिदिन सुअरों की संख्या बढते जा रही है। सुअर पालने वाले लाकर यहां सुअर को छोड दिये है, एक एक मादा सुअर 16-16 बच्चे देती है और कम समय में बहुत बड़े हो जाते है, जिसको सुअर पालने वाले पकडकर उसके मटन के लिए काफी कीमत में बेंच देते है, इस प्रकार से वे अपना आर्थिक लाभ लेते है, लेकिन इसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
फैल चुका है स्वाईन फ्लू, सुअर पालन पर लगे प्रतिबंध
नगर में पिछले कुछ सालों से लगातार सुअर पालन में बेतहाशा वृद्धि हुई है। गली मोहल्ले में झुंड के झुुंड सुअर दिख रहे है, इनके कारण एक तो गंदगी फैल रही है, इसके अलावा यहां खतरनाक बिमारी स्वाईन फ्लू भी  हो रहा है। पिछले सालों में कई दर्जन लोग स्वाईन फ्लू की चपेट में आये हैं, और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। निगम अमला अवैध रूप से यहां सुअर पालन करने वालों पर प्रतिबंध लगाये एवं सभी सुअरों को यहां से बहुत दूर जंगली क्षेत्र में छोड़ा जाये न कि निगम अधिकारी ठेका एजेंसी से अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए इसमें कोताही बरते।

Related Articles

Back to top button