छत्तीसगढ़
कपिल चंद्राकर भगतपुर के बने सरपंच,ऐतिहासिक जीत से, गांव में खुशी का माहौल

कपिल चंद्राकर भगतपुर के बने सरपंच,ऐतिहासिक जीत से, गांव में खुशी का माहौल*
कुंडा — विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत भगतपुर के सबसे युवा सरपंच बने कपिल चंद्राकर मतदाताओं का आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत हुआ जिससे ग्राम पंचायत में में खुशी का माहौल है मतदाताओं के द्वारा जगह-जगह पटाखे फोड़ कर के खुशी मनाया गया ग्राम पंचायत के सरपंच बनने के बाद कपिल चंद्राकर,को बधाई देने का ताता,लग गया