Uncategorized

बिजली गिरने से दो युवको की मौत

कानपुर । शहर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवको की मौत हो गई । गुरुवार शाम तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कलक्टरगंज सीपीसी गोदाम में कार्यरत एक युवक की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक नवाबगंज कंपनी बाग रानी घाट निवासी विमलेश उर्फ कादर खान है। जो कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के  सीपीसी गोदाम में मजदूरी करता था। शाम को अचानक हुई तेज बारिश के बाद सीपीसी गोदाम के गेट नम्बर 4 के पास आसमान से बिजली गिरी और युवक को निशाना बनाते हुए धरती के आर पार हो गई। बिजली गिरने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया रोड पर लोग इधर उधर भागने लगे

 वहीं दूसरी घटना नौबस्ता थाना अंतर्गत वाटर पार्क के पास मझरिया की घटना जहां नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रकाश की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है !

Related Articles

Back to top button