Global Investors Summit 2025: अडानी ग्रुप ने खोला निवेश का पिटारा.. MP में करेंगे 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए इस्वेस्ट, रोजगार के खुलेंगे नए द्वार

Global Investors Summit 2025: भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं। कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया।
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है और आगामी समय में इसे बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ करेंगे। बता दें कि गौतम अडानी से सीएम डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात की। सीएम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश, नए भारत के विकास में अपनी निर्णायक भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर सार्थक चर्चा की। इस दौरान मध्यप्रदेश की अपार संभावनाओं, मजबूत बुनियादी ढांचे और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। यह संवाद प्रदेश में नए निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसर खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
दिग्गज उद्योगपति ने कहा कि जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है। अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।