Shashi Tharoor Latest News: कांग्रेस छोड़ सकते हैं शशि थरूर? अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिखाए बगावती तेवर, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्लीः Shashi Tharoor Latest News कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर की पार्टी नेतृत्व से बढ़ती नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस में खुद को दरकिनार किए जाने की शिकायत की और यहां तक कह दिया कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास विकल्प मौजूद हैं। हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि भले ही विचारों में अंतर हो, लेकिन वह ऐसा नहीं मानते। थरूर के इस बयान के बाद देश में सियासत गर्म हो गई है।
Shashi Tharoor Latest News चार बार कांग्रेस से सांसद रह चुके शशि थरूर ने हाल ही में केरल कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव को लेकर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए थे। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर अपनी भूमिका को लेकर चर्चा की, जिससे यह अटकलें और तेज हो गईं कि वह पार्टी से दूरी बना सकते हैं। हालांकि, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरण ने इस संभावना से इनकार किया और कहा कि थरूर न तो पार्टी छोड़ेंगे और न ही सीपीएम में शामिल होंगे। थरूर ने इन विवादों पर एक मलयालम पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने कभी भी खुद को एक राजनेता के रूप में नहीं सोचा और न ही अपने विचार संकीर्ण रखे। उन्होंने विवादों पर मीडिया से बातचीत में आज कहा- नो कमेंट्स।
पीएम मोदी और केरल सरकार की तारीफ पर क्या बोले?
पीएम मोदी और केरल सरकार की तारीफ के बाद से उपजे विवाद पर भी शशि थरूर ने खुलकर बात रखी। थरूर ने कहा कि जब भी केरल और देश की बात आती है तो मैं हमेशा निडरता से अपने विचार रखता हूं। मैंने कभी संकीर्ण राजनीतिक नहीं की। मैं एक नेता की तरह नहीं सोचता हूं। यही वजह है कि मैं कभी-कभी विपक्षी पार्टियों और सरकार की अच्छी पहल की तारीफ भी करता हूं।