छत्तीसगढ़

अंबिकागोलू सोनवानी,क्षेत्र क्रमांक 14 से जनपद सदस्य का ऐतिहासिक जीत से,कुंडा क्षेत्र में खुशी का माहौल

  • अंबिकागोलू सोनवानी,क्षेत्र क्रमांक 14 से जनपद सदस्य का ऐतिहासिक जीत से,कुंडा क्षेत्र में खुशी का माहौल

कुंडा — विकासखंड पंडरिया के ग्राम कुंडा निवासी अंबिका गोलू सोनवानी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से मतदाताओं का आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत हुआ जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है मतदाताओं के द्वारा जिस तरह उसका समर्थकको पता चला कि अंबिका गोलू सोनवानी जीत दर्ज क्षेत्र क्रमाक 14 से हो गया है तब क्षेत्रों में जगह-जगह पटाखे फोड़ कर के साथ खुशी मनाया गया लगातार गांव एवं क्षेत्र में जाकर मतदाताओं के साथ भेंट मुलाकात किया गया अंबिका गोलू सोनवानी को बधाई देने का ताता,लग गया

Related Articles

Back to top button