Uncategorized

MP Crime: किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी! शक हुआ तो पति ने कर दिया ये कांड, बच्चों की भी नहीं की परवाह

उज्जैनः मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर रोड स्थित ग्राम सिंहदेवाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली पारिवारिक विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Read More : Today News and LIVE Update 23 February 2025 : थोड़ी देर में बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी, चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इधर सीएम साय ने किया बगिया में मतदान, जानें देशभर की बड़ी खबरें

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंहदेवाला निवासी शंभू सिंह राजपूत (40) का अपनी पत्नी सामू भाई (35) के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि शंभू सिंह शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उससे झगड़ा करता था। इसी विवाद के चलते उसने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे सामू भाई गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सामू भाई को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए महिदपुर रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More : Janjgir Road Accident : जांजगीर में दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवे पर पलट गई तेज रफ्तार माजदा, 23 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी

इधर, जब पुलिस ने शंभू सिंह की तलाश शुरू की, तो पता चला कि वह अपने खेत में एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और महिदपुर शासकीय अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया इस घटना के बाद मृतक दंपति के दो मासूम बच्चे अंकित (15) और युवराज (11) अनाथ हो गए हैं। इस दुखद घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस कर रही जांच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शंभू सिंह शराब पीने का आदी था और पत्नी के चरित्र को लेकर अक्सर विवाद करता रहता था। इसी तनाव ने इस हृदयविदारक घटना को जन्म दिया।

Related Articles

Back to top button