छत्तीसगढ़

सरस्वती भास्कर साहू के कार पर जानलेवा हमला। साजिश की आशंका। कार पर हुआ ईट पत्थर से पथराव

सरस्वती भास्कर साहू के कार पर जानलेवा हमला। साजिश की आशंका। कार पर हुआ ईट पत्थर से पथराव।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
कोटा विधानसभा से बड़ी खबर जनपद पंचायत कोटा के करगीखुर्द क्षेत्र क्रमांक 23 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू के ऊपर जानलेवा हमला। कार पर किया गया ईट पत्थर से वार किया गया है।
भास्कर साहू सरपंच बरद्वार से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी करगीखुर्द बुथ के पास ही कार नंबर CG10 BP 1440 पर जानलेवा हमला किया गया है आचार संहिता में उम्मीदवार के ऊपर जानलेवा हमला साजिश रची गई है चोट पहचाने के लिए चुनाव के लिए जो सुरक्षा तैनात किया गया है जिसका असमाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जब शांतिपूर्ण चुनाव के सुरक्षा का इंतजाम किया गया है उसके बावजूद ऐसा गंदी घटना सामने आ रही है सोचने वाली बात है। शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने आचार संहिता और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उम्मीदवार जनसेवक के उपर जानलेवा हमला हो रहा है तो आम जनता सुरक्षित नहीं है कानून व्यवस्था में सुधार लाना अति आवश्यकता है। मामले की जांच कर दोषियों, असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button