Nashik Road Accident: काल बना शनिवार, दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों ने गंवाई जान, सात घायल

नासिक। Nashik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, मालेगांव तालुका के दरेगांव गांव के पास शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे गलत दिशा से आ रहा एक कंटेनर ट्रक पलट गया और यह एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में रिक्शा चालक और दो महिला यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि चांदवड के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के राहुद घाट खंड पर एक अन्य सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक कई वाहनों से टकरा गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
Nashik Road Accident: प्रारंभिक खबर के अनुसार, मुंबई की ओर जा रहे एक ट्रक ने ढलान पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद ये कार तथा ट्रक सहित सात से आठ वाहनों से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कार में मौजूद एक महिला (45) की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कुछ अन्य को मामूली चोट आई हैं।