#SarkarOnIBC24: Madhya Pradesh में PM Modi की पाठशाला, सांसद, विधायक समेत शामिल होंगे 208 नेता

भोपाल: PM Modi MP Tour: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ पीएम मोदी का ये दौरा MP BJP के लिए बेहद खास है, क्योंकि पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ से पहले सत्ता और संगठन पर बीजेपी नेताओं की क्लास लेने वाले हैं। उनकी ये पाठशाला दो घंटे तक चलेगी। मोदी की क्लास में मंत्री-विधायक,सांसद,संगठन के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जिन्हें PM मोदी सफलता के मंत्र देंगे और डिनर भी करेंगे।
भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 का शुभारंभ करेंगे। एक दिन पहले 23 फरवरी को पीएम छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। पीएम मोदी का ये भोपाल दौरा बेहद खास रहने वाला है। दरअसल कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में करीब 2 घंटे तक पीएम मोदी की पाठशाला लगेगी। जिसमें प्रदेश के सभी लोकसभा-राज्यसभा सांसद, सभी विधायक,मंत्री, केंद्रीय मंत्री,उप मुख्यमंत्री और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा इस मीटिंग का हिस्सा रहेंगे। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की इस पाठशाला में बहुत कुछ खास होने वाला है।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: साय कैबिनेट के बड़े फैसले, धान खरीदी के बकाया 3300 करोड़ का होगा भुगतान
PM Modi MP Tour: सभी विधायक-सांसदों को मुख्यमंत्री निवास से बैठक की जानकारी भेज दी गई है।.माना जा रहा है कि पीएम मोदी, विधायक-सांसदों को कामकाज, कार्यशैली से लेकर सफलता के मंत्र भी समझाएंगे। केंद्र-राज्य की योजनाओं से लेकर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा भी हो सकती है। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से बेहद उत्साहित है, तो वहीं पीएम मोदी की इस पाठशाला पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।
मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर है जब बीजेपी के सभी सांसद-विधायक,पदाधिकारी भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे। खासतौर पर महिला और युवा जनप्रतिनिधियों से, संगठन की मजबूती के लिए भी वो जरूरी टिप्स दे सकते हैं। दो घंटे तक चलने वाली मोदी की पाठशाला में आने वाले समय में सत्ता, संगठन को लेकर होने वाले बड़े फैसलों पर मंथन भी होगा।