छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जामुल में विकास कार्यों का भूमिपूजन

भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल के वार्ड 19 एवं 20 में विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन नपा अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर ने किया। वार्डवासियों एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा मांग अनुसार वार्ड 20 सुरडुंग में कर्मा भवन, वार्ड 19 में कुर्मी भवन में पेयर ब्लॉक कार्य गणेश मंच का निर्माण होना है। श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र में मुलभुत के अलावा विकास कार्य सामाजिक कार्य भी नगर पालिका का दायित्व है। आप सभी प्रबुदजनों के अपेक्षा अनुसार कार्य किये जा रहै है। इसमें आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। नपा उपाध्यक्ष हरिश वर्मा ने कहा कि, विकास कार्य में दलगत भावना से ऊपर उठकर किया गया कार्य का लाभ सभी को मिलता है। हम सभी जनप्रतिनिधि आप लोगो के सहयोग से ही उक्त कार्य करवा रहे है।