Uncategorized

Mahakumbh Conclave 2025: महाकुंभ में 55 करोड़ से ज्यादा लोगों का मैनेजमेंट एक संत ही कर सकता है? राजिम में संतों ने की सीएम योगी की तारीफ

Mahakumbh Conclave 2025/ Image Credit: IBC24

रायपुर: Mahakumbh Conclave 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।

कार्यक्रम के पहले पैनल में राजीव लोचन दास महराज, महंत रामसुंदर दास, कथावाचक ब्रम्हदत्त शास्त्री शामिल हुए। IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने सभी संतो से एक बाद एक कई सावल पूछे जिसका सभी ने खुलकर जवाब दिया। इसी कड़ी में IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने संतों से महाकुंभ की व्यवस्था से जुड़े सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Conclave 2025 LIVE: राजिम कुंभ में IBC24 के मंच पर संतों का समागम, कुंभ कल्प राजिम में सुनें महाकुंभ की यशगाथा

संतों ने की सीएम योगी की तारीफ़

Mahakumbh Conclave 2025:  इस सवाल का जवाब देते हुए महंत राम सुंदर दास ने कहा कि, कुंभ हर 6 वर्ष और 12 वर्ष में होने की परंपरा है। हर वर्ष माघी मेले का आयोजन कर के कल्प वास किया जाता है। लेकिन इस बार सभी के लिए गौरव का विषय है कि, 144 साल बाद यार पूर्ण कुंभ यानी महाकुंभ हुआ। इस महाकुंभ में देश विदेश से लोग पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इतने लोगों के पहुंचने और उनके लिए सहीं तरीके से प्रशासनिक व्यवस्था करने के लिए वहां के प्रशासन और सरकार की अहम् भूमिका रही। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत सहीं तरीके से व्यवस्थाओं को संभाला है। हम सब सीएम योगी कोउनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साधुवाद देते हैं। इतना ही नहीं मंच पर मौजूद अन्य संतों ने भी सीएम योगी की तारिग़ की है।

Related Articles

Back to top button